उत्तर प्रदेश खनिज पदार्थ (UP Minerals) संबंधित प्रश्नोत्तर||UP Special Topic Wise MCQ For All Competitive Exams.

UP GK Quiz (Complete Set: 1-22)

🏆 उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (1-22)

⛏️ भाग 1: खनिज एवं ऊर्जा (प्रश्न 1-16)

1. उत्तर प्रदेश में वह कौन-सा एक स्थान है जहाँ ताँबा नहीं पाया जाता है?

  • (a) बांदा
  • (b) ललितपुर
  • (c) मिर्ज़ापुर
  • (d) झाँसी
सही उत्तर: (b) ललितपुर

2. उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार कहाँ पाए जाते हैं?

  • (a) विन्ध्य क्षेत्र में
  • (b) बुंदेलखण्ड क्षेत्र में
  • (c) सिंगरौली क्षेत्र में
  • (d) उपर्युक्त सभी में
सही उत्तर: (c) सिंगरौली क्षेत्र में (सोनभद्र)

3. उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर 'सिलिका बालू' रेत के लिए प्रसिद्ध है?

  • (a) नैनी
  • (b) मिर्ज़ापुर
  • (c) बाँदा
  • (d) ललितपुर
सही उत्तर:(a) नैनी

4. सिलिका बालू खनिज का उत्पादन किस जिले से होता है?

  • (a) ललितपुर
  • (b) प्रयागराज
  • (c) झाँसी
  • (d) आगरा
सही उत्तर: (b) प्रयागराज (नैनी क्षेत्र)

5. उत्तर प्रदेश में ताँबा अयस्क निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से प्राप्त होता है?

  • (a) सोनराई-मिर्ज़ापुर
  • (b) कजाहट-मिर्ज़ापुर
  • (c) कबरोजगढ़
  • (d) सोनराई-ललितपुर
सही उत्तर: (d) सोनराई-ललितपुर

6. उत्तर प्रदेश में खनिज कर्म निदेशालय की स्थापना कब की गई?

  • (a) 1950
  • (b) 1955
  • (c) 1960
  • (d) 1965
सही उत्तर: (b) 1955

7. उत्तर प्रदेश की पहली खनिज नीति कब घोषित की गई -

  • (a) 1998
  • (b) 1999
  • (c) 2000
  • (d) 2001
सही उत्तर:(a) 1998

8. उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गई?

  • (a) 1974
  • (b) 1975
  • (c) 1978
  • (d) 1980
सही उत्तर: (a) 1974

9. चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

  • (a) प्रथम
  • (b) द्वितीय
  • (c) तृतीय
  • (d) चतुर्थ
सही उत्तर: (b) द्वितीय

10. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है -

  • (a) झाँसी जिले में
  • (b) हमीरपुर जिले में
  • (c) ललितपुर जिले में
  • (d) मिर्ज़ापुर जिले में
सही उत्तर: (c) ललितपुर जिले में

11. सिलिका बालू (सिलिका रेत) में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

  • (a) प्रथम
  • (b) द्वितीय
  • (c) तृतीय
  • (d) चतुर्थ
सही उत्तर:(a) प्रथम

12. उत्तर प्रदेश में पाइरोफिलाइट एवं एंडालूसाइट कहाँ से प्राप्त होता है?

  • (a) झाँसी से
  • (b) ललितपुर से
  • (c) सोनभद्र से
  • (d) उपर्युक्त सभी
सही उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

13. ग्रेनाइट कहाँ से प्राप्त होता है?

  • (a) सोनभद्र और मिर्ज़ापुर से
  • (b) ललितपुर और महोबा से
  • (c) झाँसी और बांदा से
  • (d) मिर्ज़ापुर और हमीरपुर से
सही उत्तर:(a) सोनभद्र और मिर्ज़ापुर से

14. एंडालूसाइट के भण्डारण की दृष्टि से प्रदेश का देश में स्थान है -

  • (a) प्रथम
  • (b) द्वितीय
  • (c) तृतीय
  • (d) चतुर्थ
सही उत्तर: (a) प्रथम

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?

  • (a) चूना पत्थर
  • (b) अभ्रक
  • (c) बॉक्साइट
  • (d) जिप्सम
सही उत्तर: (b) अभ्रक

16. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं -

  • (a) ताँबा तथा ग्रेफाइट
  • (b) लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट
  • (c) रॉक फॉस्फेट तथा डोलोमाइट
  • (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर: (b) लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट

📝 भाग 2: योजनाएँ एवं अन्य तथ्य (प्रश्न 17-22)

17. उत्तर प्रदेश की खनिज नीति के तहत कितने जिलों को खनिज बहुल क्षेत्र घोषित किया गया?

  • (a) 8
  • (b) 9
  • (c) 10
  • (d) 12
सही उत्तर: (c) 10

18. एस्बेस्टस खनिज की प्राप्ति निम्न में से किन ज़िलों से होती है?

  • (a) मिर्जापुर
  • (b) ललितपुर
  • (c) बलुआ पत्थर-मिर्जापुर
  • (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर: (c) बलुआ पत्थर-मिर्जापुर (नोट: मिर्जापुर और सोनभद्र एण्डालूसाइट के मुख्य उत्पादक जिले हैं)

19. उत्तर प्रदेश में सिंगरौली स्थित कोयला क्षेत्र में कौन-सी नदी बहती है?

  • (a) रिहन्द
  • (b) कन्हार
  • (c) सोन
  • (d) गोमती
सही उत्तर: (a) रिहन्द (यह सोनभद्र के पास सिंगरौली क्षेत्र की मुख्य नदी है)

20. उत्तर प्रदेश में संगमरमर कहाँ उपलब्ध है?

  • (a) मिर्जापुर तथा सोनभद्र
  • (b) आगरा तथा कानपुर
  • (c) मुरादाबाद तथा कन्नौज
  • (d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर: (a) मिर्जापुर तथा सोनभद्र

21. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

  • (a) कोयला-सोनभद्र
  • (b) डोलोमाइट-मिर्ज़ापुर
  • (c) सिलिका बालू-सोनभद्र
  • (d) यूरेनियम-झाँसी
सही उत्तर: (d) यूरेनियम-झाँसी (सही सुमेलित: यूरेनियम-ललितपुर)

22. इत्र और सुगंधित तेलों का मुख्य उत्पाद उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

  • (a) आँवला
  • (b) जगदीशपुर
  • (c) जौनपुर
  • (d) कन्नौज
सही उत्तर: (d) कन्नौज ('इत्र नगरी')

प्रश्नोत्तरी समाप्त।

Post a Comment

0 Comments