Some Most Important Science Question For Competitive Exams.

Some Most Important Science Question For Competitive Exams.
Science quiz.

भौतिकी विज्ञान

Q01. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं-
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तरः (A)

Q02. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
उत्तरः (B)

Q03. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम
(A) स्थिर तथा शान्त होगा
(B) वर्षायुक्त होगा
(C) ठण्डा होगा
(D) तूफानी होगा
उत्तरः (D)

Q04. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(A) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
उत्तरः (B)

Q05. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है-
(A) उपकेन्द्रण
(B) अपोहन
(C) अपकेन्द्रण
(D) विसरण
उत्तरः (C)

Q06. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?
(A) अपकेन्द्रीय बल (B) अभिकेन्द्रीय बल
(C) उपकेन्द्रीय बल (D) बाह्य बल
उत्तरः (A)

Q07. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है-
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) बल
(D) आयतन
उत्तरः (D)

Q08. निम्नलिखित में सदिश राशि है-
(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) समय
(D) लम्बाई
उत्तरः (A)

Q09. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्तकाल-
(A) कम हो जाएगा
(B) अधिक हो जाएगा
(C) लड़की की ऊँचाई पर निर्भर करेगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा
उत्तरः (A)

Q10. "प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है यह है-
(A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तरः (C)

Q11. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है?
(A) प्रथम नियम
(B) द्वितीय नियम
(C) तृतीय नियम
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तरः (C)

Q12. "कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है उत्तरः" यह कथन किसका है?
(A) न्यूटन
(B) आइन्सटीन
(C) आर्किमिडीज
(D) गैलीलियो
उत्तरः (A)

Q13. एक अन्तरिक्ष यात्री पृथ्वी की तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्योंकि-
(A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
(B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
(C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
(D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है
उत्तरः (C)

Q14. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही बना रहता है
(D) 45° अक्षांश तक घटता है
उत्तरः (A)

Q15. चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का भार-
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) बिल्कुल शून्य हो जाता है
उत्तरः (A)

Q16. रॉकेट किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बर्नोली प्रमेय
(C) एवोगाड्रो परिकल्पना
(D) संवेग संरक्षण
उत्तरः (D)

Q17. बल का गुणनफल है-
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का
उत्तरः (B)

Q18. जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित-
(A) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
(B) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(C) भार में परिवर्तन होता है
(D) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है
उत्तरः (B)

Q19. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है-
14 (A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
उत्तरः (B)

Q20. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया?
(A) दूरबीन
(B) रेडियो
(C) विमान
(D) उदग्ररोही
उत्तरः (C)

Q21. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
(A) हॉपकिन्स
(B) रॉण्टजन
(C) मार्कोनी
(D) मोर्स
उत्तरः (B)

Q22. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश
उत्तरः (C)

Q23. फैदोमीटर द्वारा मापी जाती है-
(A) समुद्र की गहराई
(B) समुद्र की दिशा
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तरः (A)

Q24. स्कूटर के आविष्कारक हैं-
(A) ब्राड शॉ
(B) डैगलर
(C) आइन्स्टीन
(D) फारमिच
उत्तरः (A)

Q25. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की?
(A) एडविन हबल ने
(B) विक्टर हेस ने
(C) ब्रूनो रोसी ने
(D) कॉपरनिकस ने
उत्तरः (B)

Q26. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है-
(A) नियन्त्रित संलयन द्वारा
(B) अनियन्त्रित संलयन द्वारा
(C) नियन्त्रित विखण्डन द्वारा
(D) अनियन्त्रित विखण्डन द्वारा
उत्तरः (C)

Q27. कोबाल्ट-60 उत्सर्जित करता है
(A) α-किरणें
(B) β-किरणें
(C) γ-किरणें
(D) X-किरणें
उत्तरः (C)

Q28. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) एण्डरसन
(B) चैडविक
(C) थॉमसन
(D) रदरफोर्ड
उत्तरः (A)

Q29. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है-
(A) जिंक
(B) गन्धक का अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड
उत्तरः (C)

Q30. अतिचालक का लक्षण है-
(A) उच्च पारगम्यता
(B) निम्न पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनन्त पारगम्यता
उत्तरः (A)

Q31. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है-
(A) वेबर
(B) गौस
(C) हङ्ग
(D) टेसला
उत्तरः (A)

Q32. बिना शल्य चिकित्सा के पथरी का इलाज किया जाता है-
(A) एक्स-रे द्वारा
(B) प्लूरेस्कोपी द्वारा
(C) लेसर द्वारा
(D) अल्ट्रासाउण्ड द्वारा
उत्तरः (C)

Q33. माइकोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है?
(A) डॉ. केविन कार्मोन
(B) डॉ. जोइल एन्जेल
(C) ग्राम बेल
(D) स्टीफन हाकिंग
उत्तरः (C)

Q34. फाउण्टेन पैन के आविष्कारक कौन थे?
(A) वाटरमैन
(B) पारकर
(C) चैलपार्क
(D) शैफर
उत्तरः (A)

Q35. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती
(A) वायुदाब
(B) गैसों का दाब
(C) द्रवों का घनत्व
(D) सतह पर तेल का दबाव
उत्तरः (B)

Q36. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानी मीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
उत्तरः (B)

Q37. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) डब्ल्यू. रैमजे (B) रॉबर्ट मालेट
(C) जे. एल. बेयर्ड (D) जॉन्सन
उत्तरः (C)

Q38. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि-
23 (A) सारी ऊष्मा अन्दर ही रहती है
(B) यह अन्तर्वस्तु का ताप बढ़ा देता है
(C) भाप के व्याप्त हो जाने की क्रिया के द्वारा
(D) इससे पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
उत्तरः (D)

Q39. हवाई जहाज में फाउण्टेन पेन से स्याही बाहर निकल आती है क्योंकि-
(A) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती
(B) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में वृद्धि होती है
(C) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तरः (A)

Q40. फैराडे का नियम सम्बन्धित है-
(A) विद्युत् अपघटन से
(B) गैसों के दाब सेq (C) विद्युत् विच्छेदन से
(D) विद्युत् प्रसार से
उत्तरः Q41. फ्यूज का सिद्धान्त है-
(A) विद्युत् का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत् का यान्त्रिक प्रभाव
(C) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव
उत्तरः (C)

Q42. बिजली के बल्ब का फिलामेण्ट किस तत्त्व से बना होता है?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) लेड
(D) टंग्स्टन
उत्तरः (D)

Q43. ट्यूब लाइट में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है?
(A)30-40% (B) 40-50%
(C)50-60% (D) 60-70%.
उत्तरः (D)

Q44. किलोवॉट घण्टा मात्रक है-
(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) विद्युत् आवेश का
(D) विद्युत् धारा का
उत्तरः (A)

Q45. तड़ित चालक बनाये जाते हैं-
(A) लोहे के
(B) एल्युमीनियम के
(C) ताँबे के
(D) इस्पात के
उत्तरः (C

Post a Comment

0 Comments