| सूडान में सैन्य तख्तापलट |
अफ्रीकी देश सूडान में सेना ने अंतरिम सरकार का तख्तापलट कर देश की कमान अपने हाथ में ले ली है।
सेना ने इमरजेंसी का एलान करते हुए प्रधानमंत्री अबदुल्ला हैमदोक समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सेना के जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने सोमवार को 10 फैसलों की घोषणा की। साथ ही कहा 'अक्टूबर 2020 में सूडान ने जिस शांति समझौते पर दस्तखत किए थे और जो वादे किए थे, वो इन फैसलों के बाहर रहेंगे।' दूसरी तरफ, सेना की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शनकारी राजधानी खार्तुम की सड़कों पर उतर आए हैं।
देश में जगह-जगह आगजनी हो रही है।
0 Comments